एक्सप्लोरर
Celebs Alcohol Business: शाहरुख खान के बेटे आर्यन लॉन्च करेंगे वोदका, इन सेलेब्स का भी है शराब का बिजनेस
Aryan Khan Liquor Business: शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान बहुत जल्द इंडिया में अपना वोदका ब्रांड लॉन्च करने वाले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनसे पहले भी कई सेलेब्स ये बिजनेस कर रहे हैं.
इन सेलेब्स का है अल्कोहल बिजनेस (इमेज क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
1/6

डैनी डेन्जोंगपा – बहुत कम लोग जानते हैं कि, बॉलीवुड में ‘बैड बॉय’ नाम से फेमस डैनी डेन्जोंगपा एक फेमस अल्कोहल ब्रांड के मालिक हैं. एक्टर की असम में राइनो ब्रूवरीज नाम से बीयर ब्रांड- डैंसबर्ग भी है. जिसकी बिक्री सिक्किम में सबसे ज्यादा होती है.
2/6

जॉर्ज क्लूनी - जॉर्ज क्लूनी का भी ‘कासामीगोज टकीला’ नाम से एक अल्कोहल ब्रांड है. जो उन्होंने तीन पार्टनर के साथ मिलकर लॉन्च किया था. फिर साल 2017 में बेवरेज कंपनी डिएगो ने क्लूनी के ब्रांड को खरीद लिया.
Published at : 22 Dec 2022 07:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट























