एक्सप्लोरर
Ravindra Jain Birth Anniversary: सिंगर जो 'रामायण' और 'कृष्णा' की आवाज बनकर हुआ अमर, जानें संघर्ष की कहानी
Ravindra Jain Birth Anniversary: टीवी और बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज सिंगर और म्यूजिशियन रवींद्र जैन फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में अमर हैं. उन्होंने रामायण और कृष्णा जैसे एतिहासिक शोज बनाए और हिट हुए.
'रामायण' और 'कृष्णा' जैसे ऐतिसाहिक धार्मिक सीरियल में रवींद्र जैन ने आवाज दी जिससे सुनना आज भी लोग काफी पसंद करते हैं.
1/7

28 फरवरी 1944 को अलीगढ़ में जन्में रवींद्र जैन के पिता इंद्रमणि जैन भी संगीतज्ञ जो संस्कृत के पंडित भी थे. रवींद्र जी जैन कम्यूनिटी से बिलॉन्ग करते थे और उनका जन्म बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था. इन्होंने बहुत कम उम्र से मंदिरों में भजन गाना शुरू कर दिया था.
2/7

संगीत की शिक्षा इन्होंने जनार्दशन शर्मा और नाथू राम से ली, बेसिक चीजें उनके पिता घर पर ही सिखाते थे. साल 1972 में उन्होंने पहली बार फिल्म कांच और हीरा में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद फिल्म सौदागर में इनका म्यूजिक आया जो हिट हुआ.
Published at : 27 Feb 2024 05:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
इंडिया






















