एक्सप्लोरर
कई बड़े सितारों संग किया काम, बनी पैन इंडिया स्टार, प्रोड्यूसर संग शादी के बाद फ्लॉप हुआ इस हसीना का करियर
इस एक्ट्रेस ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया और पैन इंडिया स्टार बन गईं. इसके बाद इन्होंने एक प्रोड्यूसर से शादी कर ली और तब से इस अभिनेत्री का करियर भी पटरी से उतर गया है.
आज हम यहां एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जो 2009 से फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने 13 साल के करियर में बड़े से बड़े सितारों के साथ अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अरुण विजय, महेश बाबू, राम पोथिनेनी और अल्लू अर्जुन से लेकर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक कई बड़े सितारों संग फिल्में की और अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह भी बनाई. हालांकि, उन्हें बॉक्स-ऑफिस काफी निराशा भी झेलनी पड़ी है. वहीं एक प्रोड्यूसर से शादी के बाद उनके करियर में और गिरावट देखी गई है.
1/9

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रकुल प्रीत सिंह हैं.
2/9

रकुल ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गिल्ली (2009) से की थी. उन्होंने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अभिनय किया और केराटम (2011), थडैयारा थाक्का (2012) और वेंकटाद्रि एक्सप्रेस (2013), पांडागा चेस्को (2015), सर्रेनोडु (2016), ध्रुव (2016) नन्नाकु प्रेमथो (2016), रारंडोई वेदुका चुधम (2017), और स्पाइडर (2017) सहित कई फिल्मों में अपने शानदार परफॉर्मेंस से क्रिटिक्स और जनता को इम्प्रेस किया.
Published at : 26 Sep 2024 08:25 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























