एक्सप्लोरर
राजकुमार राव-पत्रलेखा से विक्की कौशल-कैटरीना कैफ तक, इन सितारों के घर गूंजी किलकारी
Celebs Embraced Parenthood 2025: राजकुमार राव-पत्रलेखा से लेकर विक्की कौशल-कैटरीना कैफ तक इस का साल कई सेलेब्स पेरेंट्स बने हैं. आइए देखते हैं किन सितारों के घर गूंजी किलकारी.
पेरेंट्स बनना हर कपल के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी होती है. साल 2025 में बॉलीवुड के कई स्टार कपल्स के घर में खुशियां दस्तक दे चुकी हैं. राजकुमार राव–पत्रलेखा से लेकर विक्की कौशल–कैटरीना कैफ तक, कई सेलेब्स ने नन्हे मेहमान का वेलकम किया है. सोशल मीडिया पर भी इन सितारों को जमकर बधाइयाँ मिल रही हैं. चलिए जानते हैं, 2025 में किन-किन सेलेब्स के घर किलकारी गूंजी है.
1/7

बॉलीवुड कपल, राजकुमार राव और पत्रलेखा , 2025 के सेलिब्रिटी पैरेंट्स की लिस्ट में सबसे नई एंट्री है. इस कपल ने 15 नवंबर, 2025 को नन्ही प्रिंसेस का वेलकम किया.
2/7

दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट स्टेटमेंट में ये गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा, "हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर भगवान ने हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है".
Published at : 15 Nov 2025 10:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























