एक्सप्लोरर
Propose Day 2024: किसी ने विदेश तो किसी ने समंदर किनारे किया प्यार का इजहार, सेलेब्स के रोमांटिक प्रपोजल पर हार बैठेंगे दिल
Propose Day 2024 : आज 'प्रपोज डे' के खास मौके पर जानते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने बेहद रोमांटिंक अंदाज में अपनी लेडी लव से प्यार का इजहार किया था.
इस खास अंदाज में सेलेब्स ने किया अपने पार्टनर को प्रपोज
1/7

रोमांस की बात हो और शाहरुख खान का ज्रिक ना हो, ऐसा मुमकिन ही नहीं है. रील के साथ-साथ रियल लाइफ में भी किंग खान बेहद रोमांटिक हैं. बता दें कि शाहरुख ने मुंबई में समुंदर किनारे ले जाकर गौरी खान को शादी के लिए प्रपोज किया था.
2/7

वहीं अभिषेक बच्चन ने भी बेहद खास अंदाज में ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया था. जब दोनों अपनी फिल्म 'गुरू' के प्रमोशन के लिए न्यूयॉर्क गए थे, तब अभिषेक ने होटल की बालकनी में अपनी लेडीलव को प्रपोज किया था.
Published at : 08 Feb 2024 11:08 AM (IST)
और देखें























