एक्सप्लोरर
‘पुष्पा 2’ से ‘सिंघम अगेन’ तक, वो फिल्में जिनका पलक-पांवड़े बिछाकर हो रहा इंतजार, पर रिलीज में हो रही देरी
Much Awaited Movies Are Delayed: पुष्पा 2, सिंघम अगेन, देवरा पार्ट 1 और वेलकम टू द जंगल ये कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इसमें देरी हो रही है.
Much Awaited Movies Are Delayed: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक ऐसी कई फिल्में हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये वो फिल्में हैं, जो कि सिनेमाघरों में आने के बाद फैंस के दिलों और थिएटर्स में छा जाएंगी. काफी भारी-भरकम बजट में तैयार हो रहीं इन फिल्मों को लेकर लोगों में काफी बज देखने को मिल रहा है. जैसे ही इनपर कोई अपडेट आता है, वैसे ही दोबारा से ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगती हैं, लेकिन इन मच अवेटेड फिल्मों की रिलीज में किसी न किसी वजह से देरी हो रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वह फिल्में कौन सी हैं और रिलीज में देरी की वजह क्या है?
1/8

इसमें सबसे पहला नाम तो फिल्म पुष्पा 2 का है. पुष्पा के पहले पार्ट ने लोगों के दिलों पर राज किया था. जब खबर आई कि फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है, तो लोग काफी उत्साहित हो गए थे.
2/8

पुष्पा 2 की रिलीज डेट पहले 15 अगस्त तय की गई थी, फिर इसे 6 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया. अब खबर आ रही है कि फिल्म की रिलीज डेट फिर से आगे बढ़ सकती है, क्योंकि अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार के बीच कुछ टेंशन चल रही है.
3/8

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और अन्य सेलेब्स शामिल हैं.
4/8

सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त रखी गई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर दिवाली 2024 तक के लिए टाल दिया गया है.
5/8

कोराताला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान भी हैं.
6/8

खबर है कि देवरा: पार्ट 1, 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई और अपडेट सामने नहीं आया है.
7/8

अक्षर कुमार अपनी आने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म 20 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी.
8/8

वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और वृही कोडवारा आदि मुख्य भूमिका में हैं.
Published at : 18 Jul 2024 04:15 PM (IST)
और देखें























