एक्सप्लोरर
इस सीन को शूट करते वक्त सच में रोने लगे थे मनोज बाजपेयी, सेट पर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
Shool Movie Kissa: मनोज बाजपेयी ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना बनाया है. इस बात का सबूत एक बार फिल्म ‘शूल’ के सेट पर भी देखने को मिला था. जानिए किस्सा
इस बात में कोई शक नहीं है कि मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकार हैं. जिन्होंने अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया और दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप भी छोड़ी. आज हम आपको एक्टर की फिल्म का ‘शूल’ के एक सीन का किस्सा बता रहे हैं. जिसे करने में एक्टर इस कदर खो गए थे कि सच में रोने लगे थे. जानिए फिर कैसे हुआ शूट....
1/7

दरअसल ये किस्सा मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘शूल’ का है. जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि उसमें एक सीन के डॉयलॉग मैंने खुद ही अपने मन से बोले थे.
2/7

ये फिल्म का वो सीन है. जिसमें रवीना टंडन का निधन हो जाता है. इसपर बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि, अनुराग कश्यप ने फिल्म का वो सीन सिर्फ चार लाइन में तैयार किया और कहा बाकी तुमको खुद इस सीन को बनाना है.
3/7

इसके बाद मैंने इस चैलेंज को कबूला और पत्नी के चले जाने के बाद पति पर क्या बीतती है. इस भावना का मन में रखकर परफॉर्म करना शुरू कर दिया.
4/7

मनोज बाजपेयी के अनुसार वो उस सीन में इतना खो गया कि मुझे लगने लगा कि मेरे साथ ये हादसा सच में हो गया है और मैं सच में रोता जा रहा था.
5/7

एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि मैं उस सीन में इतना रोने लगा था कि मुझे देखकर सेट पर मौजूद हर किसी शख्स की आंखे नम हो गई थी. यहां तक कि कैमरामैन भी फूट-फूट कर रोने लगा था.
6/7

मनोज ने ये भी कहा कि, इस किस्से की सबसे दिलचस्प बात ये थी की रवीना टंडन जिनको सीन में मरना था वो भी बिस्तर पर लेटे लेटे रोने लग गई थी.
7/7

बता दें कि ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और कई बड़े स्टार्स की फिल्मों का कड़ी टक्कर दी थी.
Published at : 03 Aug 2024 04:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























