एक्सप्लोरर
कितनी पढ़ी लिखी हैं रश्मिका मंदाना? जानें थामा एक्ट्रेस की क्वालिफिकेशन
Rashmika Mandanna Education: अपनी मुस्कान और दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली रश्मिका, जिन्हें लोग “नेशनल क्रश” कहते हैं, ने एक्टिंग से पहले अपनी पढ़ाई को भी उतनी ही गंभीरता से लिया था.
रश्मिका की प्यारी मुस्कान और शानदार एक्टिंग ने उन्हें सबका फेवरेट बना दिया है. लोग उन्हें “नेशनल क्रश” के नाम से जानते हैं. एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पर भी पूरी मेहनत और ध्यान दिया था. कितनी एडुकेटेड है ये एक्ट्रेस आइए जानते हैं.
1/10

रश्मिका मंदाना आज बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उनकी प्यारी मुस्कान और शानदार अभिनय ने उन्हें लोगों के दिलों में खास बना दिया है. उन्हें ‘नेशनल क्रश’ का खिताब यूं ही नहीं मिला. इसके पीछे छुपी है एक लंबी मेहनत, संघर्ष और सपनों को उड़ान देने वाली कहानी.
2/10

रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु जिले के छोटे से कस्बे विराजपेट में हुआ था. वह एक कोडवा हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता मदन मंदाना का कॉफी एस्टेट और एक फंक्शन हॉल है, जबकि मां सुमन मंदाना एक हाउसवाइफ हैं.
Published at : 21 Oct 2025 02:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























