एक्सप्लोरर
हार्दिक-नताशा ही नहीं ये स्टार्स ने भी शादी के दिन भूले लाज-शर्म, मंडप में सरेआम किया लिपलॉक, देखिए तस्वीरें
These Stars Lip-Locked At Their Wedding: इस रिपोर्ट में हम आपको उन स्टार्स से मिलवाने जा हे हैं. जिन्होंने अपनी शादी के दिन खुलेआम लिपलॉक किया था. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुई थी.
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्होंने अपने पार्टनर के साथ ड्रीमी वेडिंग की हैं. अपने शादी के दिन को खास बनाने के लिए इन्होंने सिर्फ स्पेशल जगह या कपड़ों को ही नहीं चुना, बल्कि मंडप में एक-दूसरे पर खुलकर प्यार भी लुटाया. दरअसल इन सितारों ने लाज-शर्म भूलकर सबके सामने लिपलॉक भी किया था. देखिए कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है......
1/7

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास – लिस्ट का सबसे पहला नाम देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का है. जिन्होंने अपने पति निक जोनस से दो तरीके से शादी की थी. उस दौरान ये कपल भी लिप लॉक करता नजर आया था.
2/7

फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर - फरहान अख्तर ने भी अपनी खूबसूरत वाइफ शिबानी को शादी के दिन लिप किस की थी. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
Published at : 27 May 2024 05:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
























