एक्सप्लोरर
दुर्गा पूजा पर चाहिए ट्रेडिशनल लुक, काजोल की साड़ियों से ले सकते हैं इस्पिरेशन
Durga Puja 2025: अभिनेत्री काजोल हर साल अपनी बंगाली हेरिटेज को दर्शाते हुए बेहतरीन ट्रेडिशनल साड़ियों में नजर आती हैं. काजोल ट्रेडिशनल फैशन की एक प्रमुख आइकन हैं.
काजोल बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं, जो हमेशा अपने फैशन सेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. चाहे मॉडर्न आउटफिट्स हों या ट्रेडिशनल लुक्स, काजोल हर अंदाज़ में बेहद खूबसूरत लगती हैं. खासतौर पर उनकी साड़ी पहनने की स्टाइल को लोग बहुत पसंद करते हैं. काजोल कई बार इवेंट्स, अवॉर्ड शोज़ और फेस्टिव मौकों पर ट्रेडिशनल साड़ियों में नज़र आती हैं और उनकी ये ग्रेसफुल झलक फैंस को काफी अट्रैक्ट करती है.
1/10

काजोल देवगन इस लुक में मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखा रही हैं. उन्होंने चमकीली लाइम-ग्रीन साटन साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने स्टाइलिश बेल्ट के साथ कैरी किया है. साड़ी का फैब्रिक और ड्रेपिंग इसे रॉयल टच दे रहा है, वहीं बेल्ट इसे वेस्टर्न फ्यूज़न लुक बना रहा है. खुले सीधे बाल और नैचुरल मेकअप उनके पूरे अंदाज़ को और भी क्लासी व फ्रेश बना रहे हैं.
2/10

काजोल इस लुक में बेहद एलीगेंट और ग्रेसफुल नजर आ रही हैं. उन्होंने गहरे गुलाबी-लाल रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी है, जिसे मैचिंग डीप नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है. उनके लुक को हैवी स्टोन चोकर नेकलेस और गोल्ड वॉच ने और भी रॉयल टच दिया है. मेकअप सॉफ्ट और न्यूड टोन में है, जिससे उनका नेचुरल ग्लो हाईलाइट हो रहा है. बालों को सिम्पल बन में उन्होंने रखा है.
Published at : 27 Sep 2025 01:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
























