एक्सप्लोरर
‘दो और दो प्यार’ की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, थ्री-पीस इंडो-वेस्टर्न पहन विद्या बालन ने चुरा ली लाइमलाइट
Do Aur Do Pyaar Screening: बीती रात मुबई में फिल्म 'दो और दो प्यार' की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. इनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
‘दो और दो प्यार’ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज से पहले, मेकर्स ने रॉम-कॉम की एक स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग होस्ट की जिसमें बी-टाउन के कुछ फेमस चेहरों ने भी शिरकत की.
1/15

विद्या बालन की आखिरी रिलीज मिस्ट्री फिल्म ‘नियत’ थी. वहीं अब विद्या बालन 2024 की अपनी पहली फिल्म ‘दो और दो प्यार’ से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
2/15

इवेंट में विद्या बालन इंडियन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. विद्या इस दौरान अपनी खूबसूरत साड़ियों को छोड़ थ्री-पीस इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में लाइमलाइट बटोरती नजर आईं. विद्या ग्रे लहंगे और स्कर्ट सेट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने ब्राउन कलर की प्रिंटेड कॉटन जैकेट के साथ पेयर था. विद्या ने अपने आउटफिट के साथ स्टेटमेंट फिंगर रिंग्स और एक बिग गोल बाली पहनी हुई थी. डेवी मेकअप, छोटी सी बिंदी, टाइट जूड़े में बंधे बाल और लिपस्टिक के साथ एक्ट्रेस ने लुक को चार चांद लगा दिए थे.
Published at : 18 Apr 2024 08:34 AM (IST)
और देखें
























