एक्सप्लोरर
कभी पैसों की तंगी में छोड़ी थी पढ़ाई...आज कुछ घंटों के लिए करोड़ों चार्ज करता है पंजाब का ये सुपरस्टार सिंगर, नेटवर्थ जान लगेगा झटका
Diljit Dosanjh Net Worth: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर ना सिर्फ पंजाब बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग और गानों से धूम मचाते रहते हैं.
दिलजीत दोसांझ ना सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे फेमस और कामयाब सिंगर माने जाते हैं बल्कि उनके गानों की धूम विदेशों तक महफिल लूट लेती है. हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में दिलजीत दोसांझ ने कुछ ऐसा समां बांधा कि लोग इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना की परफॉर्मेंस से उनकी तुलना करने लगे. दिलजीत दोसांझ ने जब स्टेज से अपने दमदार गानों से महफिल में समां बांधा तो हर कोई झूमता दिखाई दिया.
1/7

दिलजीत दोसांझ आज पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे महंगे और फेमस एक्टर्स और सिंगर्स में शुमार हैं. अंबानी परिवार के फंक्शन में महज कुछ देर के इस प्रोग्राम के लिए दिलजीत ने चार करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस चार्ज की. लेकिन एक वक्त था कि करियर की शुरुआत में दिलजीत ने कीर्तन में गाकर वक्त गुजारा था.
2/7

पंजाब के जालंधन के रहने वाले दिलजीत बचपन से ही गुरुद्वारे में जाकर शबद कीर्तन गाते थे. उन्होंने दसवीं तक ही पढ़ाई की है और तंगहाली की वजह से स्कूल का रास्ता उनके लिए बंद हो गया था. एक वक्त था जब दिलजीत खर्च के लिए कीर्तनों में और शादियों तक में जाकर गाने गाते थे.
Published at : 06 Mar 2024 10:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
इंडिया























