एक्सप्लोरर
किसी का है ज्वैलरी ब्रांड तो कोई है इंटीरियर डिजाइनर... इन 9 बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां चला रही करोड़ों का बिजनेस
Bollywood Stars Wives Business: बॉलीवुड के स्टार्स की पत्नियां भी अपने पतियों से पीछे नहीं हैं. जी हां कई स्टार्स वाइव्स काफी सक्सेसफुल बिजेनवुमन हैं और करोड़ों में कमाई कर रही हैं.
बॉलीवुड की कई स्टार वाइव्स वेल सैटल्ड एंटरप्रेन्योर हैं जो कई मिलियन डॉलर के सक्सेसफुल बिजनेस, प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड चला रही हैं. इनमें से कुछ फेमन नाम गौरी खान, ट्विंकल खन्ना और तान्या देओल हैं. चलिए यहां जानते हैं बॉलीवुड के किन स्टार्स की वाइफ कौन सा बिजनेस चला रही हैं.
1/9

सबसे पहले बॉलीवुड के बादशाह की बेगम गौरी खान की करते हैं. गौरी खान बेहद सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर हैं. वह एक इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म चलाती हैं और उन्होंने मैं हूं ना, चेन्नई एक्सप्रेस, रईस, जवान और कई क्रिटिक्स द्वारा सराही गई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है. गौरी खान ने रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, आलिया भट्ट और तमाम फेमस सेलेब्स का घर भी डिजाइन किया है, साल 2018 में, उन्हें फॉर्च्यून मैग्जीन की 50 सबसे पॉवरफुल महिलाओं में शामिल किया गया था.
2/9

रेडियो स्टेशन (बीआईजी 92.7 एफएम) से अपना करियर शुरू करने से लेकर कई सफल पुस्तकों (आई प्रॉमिस, सोल्ड आउट, क्रैकिंग द कोड और द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन) के साथ एक फेमस राइटर बनने तक, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने साबित किया है उनमें टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. साल 2017 में, उन्होंने टॉफ़ी नाम की एक शॉर्ट फिल्म के साथ निर्देशक की भूमिका भी निभाई, जिसके बाद एंथोलॉजी ड्रामा जिंदगी इनशॉर्ट (2020) और शर्माजी की बेटी (2023) आई.
Published at : 30 Jul 2024 11:13 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड

























