एक्सप्लोरर
'बेटी के दिल में थे दो छेद, सर्जरी के लिए राजी नहीं थे करण', बिपाशा ने रोते हुए बताया नन्ही देवी का हाल
Bipasha Basu Karan Singh Grover Baby Heart Surgery: बिपाशा बसु ने बताया कि उनकी छोटी सी बेटी बहुत बड़े दर्द से गुजरी है. करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा की 3 महीने की बच्ची को इतना सारा दर्द झेलना पड़ा..
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी के दिल में थे दो छेद
1/13

बिपाशा बसु यूं तो बेहद बोल्ड और टफ लेडी हैं. पर जब बात बच्चे की आती है तो ममता उन्हें बेहद कोमल बना देती है. हाल ही में बिपाशा बसु ने खुलासा किया कि वे पिछले दिनों कितने दर्द से गुजरीं
2/13

करण और बिपाशा की शादी के 6 साल बाद देवी हुई. लेकिन 3 महीने की देवी के दिल में दो छेद थे. इस बारे में जब करण और बिपाशा को पता चला तो वे दोनों ही टूट गए. करण दो अपनी नन्ही सी जान को इस दर्द में नहीं देख पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने बच्ची की हार्ट सर्जरी तक के लिए इनकार कर दिया था. लेकिन बिपाशा को जैसे तैसे उन्हें मनाना पड़ा.
Published at : 07 Aug 2023 04:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड

























