एक्सप्लोरर
सेट पर डायरेक्टर बनकर कैसा होता है अजय देवगन का बर्ताव ? करीबी दोस्त तब्बू ने खोला था राज
Tabu On Ajay Devgn: अजय देवगन एक बेहतरीन एक्टर हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है अजय बतौर डायरेक्टर कैसे हैं. अगर नहीं तो देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट......
अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकरर सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसमें एक बार फिर तब्बू के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आए हैं. लेकिन यहां हम दोनों की इस फिल्म की नहीं, बल्कि एक्टर के उस सीक्रेट के बारे में बात करेंगे. जो कुछ सालों पहले तब्बू ने सरेआम खोला था. दरअसल तब्बू ने अजय देवगन सेट पर बतौर डायरेक्टर कैसा बर्ताव करते हैं इसका खुलासा किया था. जो जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
1/7

तब्बू और अजय की जोड़ी बॉलीवुड में काफी हिट रही है. दोनों ने एकसाथ हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी है. हालांकि इन दोनों का रिश्ता सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये रियल लाइफ में एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं.
2/7

अजय देवगन और तब्बू तब से एक-दूसरे को जानते हैं जब से वो कॉलेज में पढ़ाई करते थे. उसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. जो आज सालों बाद भी कायम है. ऐसे में एक्ट्रेस बॉलीवुड के सिंघम के वो राज भी जानती हैं. जो उनके बड़े से बड़े फैन को भी नहीं पता होगा.
3/7

ऐस में एक बार जब तब्बू और अजय देवगन एकसाथ अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ का प्रमोशन कर रहे थे. तो एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि अजय देवगन जब सेट पर बतौर डायरेक्टर होते हैं. तो उनमें क्या चीज अलग होती है.
4/7

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था कि, जब अजय डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठते हैं, तो एकदम अलग ही इंसान बन जाते हैं. वो सेट काफी स्ट्रीक्ट रहते हैं. उनके सामने फिर कोई भी बोल नहीं पाता.
5/7

बता दें कि अजय और तब्बू ने अभी तक 'गोलमाल अगेन', 'दे दे प्यार दे', 'विजयपथ', 'हकीकत', 'फितूर' जैसी फिल्मों में काम किया है.
6/7

वहीं इन दिनों ये जोड़ी ‘औरों में कहां दम था’ में अपनी बेहतरीन बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में फैंस को इनकी केमिस्ट्री काफी भा रही है.
7/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन ‘औरों में कहां दम था’ के बाद बहुत जल्द फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं.
Published at : 08 Aug 2024 07:15 PM (IST)
और देखें























