एक्सप्लोरर
ट्रेनों-बसों में बेचता था कॉस्मेटिक, पहली ही फिल्म हुई हिट फिर दिए बैक-टू-बैक 8 फ्लॉप! अब सुपरस्टार बन लेता है करोड़ों फीस, पहचाना क्या?
Filmy Story: बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं. अक्सर बाहर से आने वाले एक्टर्स के लिए ये एक कांटों से भरे सफर से कम नहीं होता. बहुत कम ऐसे सितारे होते हैं जो आते ही छा जाते हैं.
फिल्मों में किसी एक्टर की एंट्री हो और पहली ही फिल्म हिट हो जाए,ऐसा बहुत कम ही होता है. लेकिन एक एक्टर ऐसा है जिसकी डेब्यू फिल्म ही हिट साबित हुई. हालांकि इसके बाद इस स्टार ने बैक-टू-बैक 8 फ्लॉप फिल्में दीं.
1/9

लगातार 8 फ्लॉप फिल्में देने के बाद इस एक्टर को तीन सालों तक कोई काम नहीं मिला. इस एक्टर की पर्सनल लाइफ भी बहुत स्ट्रग्लिंग रही. महज 18 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपने मां-बाप को खो दिया और छोटी-सी उम्र में सेल्समैन बन गया.
2/9

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उसने 'सर्किट' के रोल से खूब नाम कमाया. ये कोई और नहीं बल्कि अरशद वारसी ही हैं जिन्होंने फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से डेब्यू किया. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
Published at : 17 Apr 2024 09:23 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























