एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: अजय देवगन पर बिग बी की ये भविष्यवाणी हुई सच...जानिए अमिताभ ने क्यों कहा था 'डार्क हॉर्स' ?
Bollywood Kissa: आज हम आपको अजय देवगन से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जब सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने उनको लेकर एक भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई. जानिए एक्टर ने क्या कहा था.
अजय देवगन को लेकर अमिताभ बच्चन ने की थी भविष्यवाणी
1/5

अजय देवगन आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे कामयाब एक्टर्स में से एक हैं. उनके सिंघम अवतार के करोड़ों फैन्स हैं और उनकी आंखों से दमदार अभिनय की कला को क्रिटिक्स भी सराहते हैं. लेकिन एक वक्त था जब किसी को यकीन नहीं था कि अजय देवगन का एक्टिंग करियर सफल हो सकता है.
2/5

दरअसल जब अजय देवगन ने फिल्मों में अपना करियर बनाने की ठानी तो उनके लुक्स और सांवलेपन की वजह से हर किसी के मन में सवाल थे. ऐसे में अजय को प्रेरित करने वाले बहुत ही कम लोग मिले. फाइट मास्टर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन ने जब अपनी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे साइन’ की तो प्रोड्यूसर्स को कई लोगों ने कहा कि ये लीड रोल में किसको ले लिया. पहले ही शो से फिल्म के फ्लॉप होने के दावे किए जाने लगे.
3/5

लेकिन इन सब लोगों के बीच अमिताभ बच्चन ने अजय को लेकर सबसे अलग राय दी थी. उन्होंने अजय देवगन को डार्क हॉर्स कहते हुए भविष्यवाणी की थी कि ये लड़का बहुत नाम कमाएगा.
4/5

फिर उनकी फिल्म रिलीज हुई और पहली ही फिल्म से अजय देवगन हिट मूवी का खाता खोलने में सफल रहे. अजय देवगन ना सिर्फ कसौटी पर खरे साबित हुए बल्कि धीरे-धीरे बॉलीवुड में उनके नाम का सिक्का चलने लगा.
5/5

खास बात ये कि बॉक्स ऑफिस पर अजय की ‘फूल और कांटे’ के सामने उस वक्त के सुपरस्टार्स अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘लम्हें’ की टक्कर थी. अजय देवगन ने अपने दमदार एक्शन और उम्दा एक्टिंग की बदौलत ना सिर्फ पहली ही फिल्म से हिट का स्वाद चखा बल्कि वो आज भी उसी रफ्तार और दमदार तरीके से अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं.
Published at : 23 May 2023 06:41 AM (IST)
और देखें























