एक्सप्लोरर
करीना कपूर और बेटे अभिषेक को 'रिफ्यूजी' में साथ देख ऐसा था जया और Amitabh Bachchan का रिएक्शन
Jaya-Amitabh Reaction On Abhishek Refugee: करीना संग अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत की थी. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने उस वक्त फिल्म रिफ्यूजी में पहली बार बेटे को स्क्रीन पर देखा था
रिफ्यूजी में बेटे अभिषेक का काम देख कर क्या बोले थे पेरेंट्स?
1/9

अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं, उनकी धमाकेदार फिल्में देख कर उनके बच्चे अभिषेक और श्वेता बड़े हुए हैं. अभिषेक का इंटरेस्ट एक्टिंग में था. ऐसे में वे भी इसी फील्ड में आ गए.
2/9

हालांकि अभिषेक के लिए उनका बॉलीवुड की तरफ उठाया गया पहला कदम काफी मुश्किलों से भरा था. इस दौरान उन्हें काफी जजमेंट्स से गुजरना पड़ा, पिता से बेटे के कंपेरेजन को झेलना पड़ा.
Published at : 16 Aug 2023 10:29 AM (IST)
और देखें

























