एक्सप्लोरर
Bharti Singh 91 किलो से हुईं 76 की, Weight Loss के बाद उनकी नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर किया बवाल
भारती सिंह (फाइल फोटो)
1/7

Bharti Singh Before and after weight loss: भारती सिंह (Bharti Singh) का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर कर हर कोई हैरान है. हाल ही में भारती 'द कपिल शर्मा शो' में फिटनेस फ्रीक नीतू कपूर (Nitu Kapoor) और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी से मिली जहां दोनों ने भारती को स्लिम होने पर बधाई दी.
2/7

बहुत से लोग ये नहीं जानते होंगे कि भारती सिंह ने अपना वजन घटाकर 91 किलो से 76 किलो कर लिया है. खैर, हमेशा अपने वजन पर गर्व करने वाली कॉमेडियन अब काफी फिट और स्लिमर महसूस करती हैं.
Published at : 07 Sep 2021 07:33 PM (IST)
और देखें

























