एक्सप्लोरर
सुम्बुल-अर्चना में आई मारपीट की नौबत, ये सेलेब्स भी Bigg Boss में कर चुके हैं हाथापाई
Bigg Boss Violent Contestants: आइए जानते हैं कुछ ऐसे बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के बारे में जो इस रियलिटी शो में हाथापाई कर चर्चाओं में आ गए थे.
सुम्बुल तौकीर, अर्चना गौतम
1/8

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई होना कोई नई बात नहीं है. अब इस लिस्ट में एक और कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) का नाम भी शामिल हो गया है. असल में बिग बॉस 16 (Bigg Boss) के ताज़ा एपिसोड में सुम्बुल अपना आपा खो बैठीं, वे अर्चना गौतम (Archana Gautam) से हाथापाई करने ही वाली थीं कि उन्हें साथी कंटेस्टेंट्स ने रोक लिया.
2/8

असल में अर्चना ने सुम्बुल को चिढ़ाते हुए यह कहा था कि वे (सुम्बुल) तो अपने पिता तक की सलाह नहीं लेती हैं. बस इसी बात पर सुम्बुल अपना आपा खो बैठी हैं.
Published at : 07 Nov 2022 09:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























