एक्सप्लोरर
Extra-Marital Affairs: शादी के बाद जब बहके स्टार्स के कदम, अर्जुन कपूर के लिए मलाइका तो ले बैठीं तलाक जानिए बाकियों की हालत
pjimage_(4)
1/8

बी टाउन का कल्चर इतना लैविश है कि यहां किसी चीज को कोई लिमिट नहीं होती. इस इंडस्ट्री में जगह है तो सिर्फ और सिर्फ ग्लैमर की. अक्सर शादी और फैमिली प्लानिंग को लेकर सेलेब्स समाज के तमाम टैबू तोड़ते दिखाई देते हैं. लेकिन इन सबसे बीच स्टार्स पार्टी या फिर फिल्मों की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के इतना करीब आ जाते हैं कि वो ये तक भूल जाते हैं कि उनके पीछे एक परिवार भी हैं. हम बात करे रहे हैं एक्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की. आगे की स्लाइड्स में देखिए जानिए बी-टाउन सेलेब्स के कुछ चौंकाने वाले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स.
2/8

दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री निशा रावल ने अपने पति और अभिनेता करण मेहरा पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और घरेलू हिंसा जैसे तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं.
Published at : 02 Jun 2021 02:01 PM (IST)
और देखें

























