एक्सप्लोरर
Tv Celebs Married To Foreigners: Aashka Goradia से Suchitra Pillai तक, इस सेलेब्स ने की है विदेशियों से शादी
टीवी सेलेब्स
1/5

प्यार का कोई रंग, उम्र या धर्म नहीं होता है. आपको अपनी जिंदगी का प्यार कभी भी मिल जाता है. जिसे पाने के बाद आपको सारी खुशियां मिल जाती हैं. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री(Tv Industry) में भी एक कलाकारों ने विदेशियों से शादी की है. जब आपको जिंदगी में सही पार्टनर मिल जाता है तो ये मायने नहीं रखता है कि वह किस देश से है. आज हम आपको उन टीवी कलाकारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने विदेशियों से शादी की और अब खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
2/5

टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया(Aashka Goradia) ने ब्रेंट गोबल(brent Goble) से शादी की है. दोनों ने साथ में डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था. आशका और ब्रेंट ने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की थी उसके बाद हिंदु रीति-रिवाज से भी शादी की थी. (फोटो- सोशल मीडिया)
Published at : 16 Jan 2022 11:26 AM (IST)
और देखें























