एक्सप्लोरर
दशहरे पर यहां देखिए फिल्मों में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर के नाम
चंद्र मोहन
1/4

विजय भट्ट की 1948 की फिल्म में शोभना समर्थ, प्रेम अदीब, उमाकांत, अमीरबाई कर्नाटकी और राज अदीब ने अभिनय किया था. सीता के रूप में शोभना समर्थ और राम के रूप में प्रेम आदिब बेहद लोकप्रिय हो गए और जनता द्वारा स्वीकार किए गए. चंद्र मोहन ने फिल्म में रावण की भूमिका निभाई थी.
2/4

2010 की मणिरत्नम फिल्म में अभिषेक बच्चन ने रावण की भूमिका निभाई थी. महाकाव्य कविता पर आधारित, फिल्म में उन्होंने दानव राजा पर आधारित आदिवासी नेता बीरा मुंडा की भूमिका निभाई है. जहां तमिल स्टार विक्रम ने भगवान राम पर आधारित देव प्रताप सिंह की भूमिका निभाई, वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीता पर आधारित रागिनी की भूमिका निभाई.
Published at : 14 Oct 2021 11:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड























