एक्सप्लोरर
सालों पुराना वीडियो पोस्ट करके सलमान की फेवरेट एली ने खोल दिया वो राज!
1/11

ये नॉस्टैलजिक यानी यादों से भरी तस्वीर सलमान की फेवरेट एली अवराम ने इंस्टा पर पोस्ट की है जिसके लिए उन्होंने लंबा पोस्ट लिखा है. पोस्ट में उन्होंने बताया है कि कैसे फिगर स्केटिंग एक दौर में उनकी ज़िंदगी हुआ करती थी और कैसे वे स्कूल में, स्कूल से पहले और उसके बाद हरदम इसे एंजॉय किया करती थीं.
2/11

(तस्वीरें - सोशल मीडिया)
3/11

(तस्वीरें - सोशल मीडिया)
4/11

(तस्वीरें - सोशल मीडिया)
5/11

(तस्वीरें - सोशल मीडिया)
6/11

(तस्वीरें - सोशल मीडिया)
7/11

(तस्वीरें - सोशल मीडिया)
8/11

(तस्वीरें - सोशल मीडिया)
9/11

वहीं एली अवराम इंस्टा पर काफी फेमस है. नीचे देखें उनकी चुनिंदा इंस्टा तस्वीरें और इस तस्वीर से जुड़ी एक वीडियो!
10/11

एली को सलमान का फेवरेट बताया जाता है और उन्होंने किस-किस को प्यार करूं और मिकी वायरस जैसी फिल्मों में काम किया है.
11/11

वहीं वे आगे लिखती हैं कि वे हफ्ते के सातों दिन जिनमें उनका वीकेंड भी शामिल हुआ करता था, फिगर स्केटिंग को दिया करती थीं.
Published at :
और देखें























