एक्सप्लोरर
MOTN Survey: न सरमा, न पटेल और न धामी...टॉप 5 CMs में BJP का सिर्फ एक नाम, जानें- किसका कौन सा पायदान
MOTN Survey: फरवरी, 2024 में किए गए सर्वे में टॉप-10 सीएम में 4 बीजेपी नेता थे, जिनमें भूपेंद्र पटेल, पुष्कर सिंह धामी, हिमंत बिस्वा सरमा और योगी आदित्यनाथ के नाम थे.
काम और छवि के मामले में देश के सबसे बढ़िया पांच मुख्यमंत्रियों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सिर्फ एक नेता का नाम है. आइए, जानते हैं कि किस लीडर का इस मामले में कौन सा पायदान है:
1/7

इंडिया टुडे ग्रुप के लिए सी-वी वोटर ने मूड ऑफ दि नेशन नाम का सर्वे किया है, जिसके जरिए यह समझने की कोशिश की गई कि देश के लोगों के बीच नंबर-1 मुख्यमंत्री कौन है.
2/7

एमओटीएन सर्वे में बेस्ट सीएम की लिस्ट में पांचवें स्थान पर एन चंद्रबाबू नायडू का नाम है. वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. टीडीपी चीफ को भी पांच फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
Published at : 23 Aug 2024 12:43 PM (IST)
और देखें























