एक्सप्लोरर
CSDS-Lokniti Post Poll Survey: बहुमत से चूक गई BJP पर चुनाव में चल गया यह दांव, सीएसडीएस-लोकनीति के सर्वे से हुआ बड़ा खुलासा!
CSDS-Lokniti Post-Poll Survey: आम चुनाव 2024 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है पर उसे सिर्फ 240 सीटें ही हासिल हुईं. वह अपने दम पर बहुमत (272) नहीं हासिल कर सकी.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भले ही लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत (272 सीटें) न हासिल कर पाई हो पर उसके पक्ष में गरीबों का वोट बढ़ा है.
1/8

सत्तारूढ़ सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं (खासकर गरीबों के बड़े हिस्से के लिए मुफ्त राशन) ने बीजेपी के पक्ष में काम किया है.
2/8

अंग्रेजी अखबार 'दि हिंदू' की रिपोर्ट में छपे सर्वेक्षण के निष्कर्ष के हवाले से जानकारी दी गई कि गरीबों में 37% लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, जबकि 21% ने कांग्रेस को चुना.
Published at : 11 Jun 2024 12:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























