एक्सप्लोरर
CBSE से लेकर UP Board की 10वीं-12वीं तक, जानें कब जारी होंगे इन कक्षाओं के रिजल्ट?
अब परीक्षा के बाद स्टूडेंट समाज में चिल करने के साथ-साथ टेंशन का माहौल है. परीक्षा देने के बाद अब स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की तारीखों को लेकर परेशान हो रहे हैं.
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक, तो वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलीं.
1/6

ऐसे में अब परीक्षा के बाद स्टूडेंट समाज में चिल करने के साथ साथ टेंशन का माहौल है. परीक्षा देने के बाद अब स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की तारीखों को लेकर परेशान हो रहे हैं.
2/6

आइए आपको बताते हैं कि सीबीएसई से लेकर यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कब होगी. हालांकि बोर्ड ने अभी तक किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है.
3/6

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. हालांकि, पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार, यह संभावना है कि परिणाम मई 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
4/6

वहीं अगर बात करें यूपी बोर्ड की तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च 2025 को संपन्न हुईं थीं.
5/6

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है. हाल ही में सोशल मीडिया पर 15 अप्रैल को परिणाम जारी होने की अफवाहें फैल रही थीं, जिन्हें बोर्ड ने खारिज किया है.
6/6

पिछले वर्षों के रुझानों के आधार पर, परिणाम अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है. उदाहरण के लिए, पिछले वर्ष परिणाम 20 अप्रैल को जारी किए गए थे.
Published at : 13 Apr 2025 04:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























