एक्सप्लोरर
Oldest School: ये हैं दुनिया के सबसे पुराने स्कूल, भारतीय गुरुकुल भी इसमें शामिल हैं
शिक्षा इंसान के साथ उसकी उत्पत्ति से रही है, जब मानव आधुनिकता की तरफ बढ़ा तो उसने शिक्षा को एक इंसान से कई इंसानों तक पहुंचाने का प्रयास किया. ये प्रयास जिस घर या भवन में किया गया उसे स्कूल कहा गया.
दुनिया के सबसे पुराने स्कूल
1/5

तक्षशिला विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापना 10वीं शताब्दी से भी पहले हुई थी. कहा जाता है कि यह शहर भगवान राम के भाई भरत द्वारा बसाई गई थी. उन्होंने अपने पुत्र तक्ष के नाम पर इसका नाम तक्षशिला रखा था. इस विश्वविद्यालय का जिक्र माइथोलॉजी में भी आपको मिलेगा. यहां बड़े बच्चों के लिए यूनिवर्सिटी और बच्चों के लिए स्कूल भी थे, जिसे उस वक्त गुरुकुल भी कहा जाता था.
2/5

शिशि हाईस्कूल चीन में है. यह दुनिया के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है. Oldest.org के रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कूल की स्थापना 141 से 143 ईसापूर्व में हुआ था. यह स्कूल चीन के Chengdu, Sichuan में स्थित है.
3/5

तीसरे नंबर पर ब्रिटेन का द किंग स्कूल कैंटबेरी है. इस स्कूल की स्थापना 597 साल पहले हुई थी. इस स्कूल में तीन साल से 18 साल तक के बच्चों का एडमिशन होता है.
4/5

चौथे नंबर पर है किंग रोस्टर स्कूल. इस स्कूल की स्थापना 604 साल पहले हुई थी. यह स्कूल इंग्लैंड के केंट में स्थित है. यह एक बोर्डिंग स्कूल है. यह एक क्रिश्चियन स्कूल है.
5/5

पांचवें नंबर पर है सेंट पीटर्स स्कूल. इस स्कूल की स्थापना 627 साल पहले हुई थी. यह स्कूल यॉर्क लंदन में है. यह एक वोर्डिंग स्कूल है. इस स्कूल में लड़के लड़कियां एक साथ पढ़ते हैं.
Published at : 26 Feb 2023 07:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























