एक्सप्लोरर
राहुल गांधी या सचिन पायलट... कांग्रेस के दोनों नेताओं ने कहां से की है पढ़ाई, जानें किसके पास ज्यादा डिग्री?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सचिन पायलट दोनों ने भारत और विदेश की नामी यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की है. आइए जानते हैं उनकी एजुकेशन का सफर...
कांग्रेस पार्टी के दो बड़े चेहरे राहुल गांधी और सचिन पायलट जहां एक ओर राजनीति में अपनी पहचान बना चुके हैं, वहीं उनकी पढ़ाई और डिग्रियों का सफर भी काफी दिलचस्प है. अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि दोनों नेताओं में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है और उन्होंने कहां-कहां से पढ़ाई की है.
1/5

राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. वे नेहरू-गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं. पिता राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री रहे, जबकि दादी इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. राजनीतिक परिवार से ताल्लुक होने के कारण बचपन से ही उन पर सुरक्षा का खास ध्यान दिया गया.
2/5

राहुल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से शुरू की. लेकिन 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें घर से पढ़ाई करनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की शुरुआत की. साल 1990 में वे अमेरिका की मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. पिता राजीव गांधी की हत्या (1991) के बाद उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी.
3/5

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1995 में ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से M.Phil (Master of Philosophy) की डिग्री हासिल की. यह डिग्री राजनीति विज्ञान और विकास अध्ययन के क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि को दर्शाती है.
4/5

सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर 1977 को हुआ था. वे भी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजेश पायलट के बेटे हैं. सचिन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से B.A. किया.
5/5

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (IMT), गाजियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया. यहीं से उनकी पढ़ाई को नया मोड़ मिला. इसके बाद सचिन ने अमेरिका के मशहूर व्हार्टन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से MBA की डिग्री हासिल की.
Published at : 13 Sep 2025 06:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























