एक्सप्लोरर
GATE एग्जाम पास करने के बाद खुलते हैं करियर के 7 सुनहरे रास्ते, आप भी देख लें पूरी लिस्ट
GATE पास करने के बाद सिर्फ M.Tech ही नहीं बल्कि ढेरों करियर ऑप्शन्स आपके सामने होते हैं सही चुनाव कर आप अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं.
अगर आपने GATE एग्जाम पास कर लिया है तो आपके लिए एक से बढ़कर एक करियर ऑप्शन्स दरवाजे खोलकर खड़े हैं इसे सिर्फ M.Tech तक सीमित मत समझिए इसके बाद भी दुनिया आपका इंतज़ार कर रही है बताते हैं कौन-कौन से विकल्प आपके लिए सबसे बेहतरीन हैं.
1/7

GATE स्कोर आपको IIT, NIT, IISc जैसे टॉप कॉलेजों में M.Tech के लिए एडमिशन दिला सकता है एडमिशन के साथ-साथ महीने के 12,400 रुपये तक का स्कॉलरशिप मिलना आम बात है यह कोर्स आपको खास तकनीकी ज्ञान, बेहतर स्ट्रक्चर, और आगे की पढ़ाई या जॉब मार्केट में ठोस कैरियर ग्रोथ देता है
2/7

GATE स्कोर से आप कई PSU में नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट हो सकते हैं जैसे ONGC, NTPC, BHEL, IOCL आदि ये जॉब्स काम-जीवन संतुलन, पेंशन, सरकारी लाभ और अच्छी तनख्वाह देते हैं.
Published at : 30 Aug 2025 04:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल 2026
























