एक्सप्लोरर
Gautam Adani News: कौन हैं गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि? बड़े-बड़े लोगों को देती हैं सलाह
Paridhi Shroff: भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी का परिवार सुर्खियों से दूर रहना पसंद करता है. गौतम अडानी की शादी प्रीति अडानी से हुई है.
गौतम अडानी की बहू
1/6

गौतम अडानी के दो बेटे हैं, जिसमें एक का नाम करण और दूसरे का नाम जीत है. अरबपति गौतम अडानी के बेड़े बेटे करण की शादी परिधि से हुई है, जिनकी शादी 2013 में हुई थी. उनकी शादी में मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, अनिल अग्रवाल और आनंद महिंद्रा भी शामिल हुए थे.
2/6

करण अडानी की पत्नी और गौतम अडानी की बड़ी बहू परिधि श्रॉफ पेशे से एक वकील हैं. इनसे बड़े बड़े लोग सलाह लेने के लिए आते हैं. परिधि का जन्म जून 1989 में हुआ था और वह श्रॉफ सिरिल श्रॉफ और उनकी वकील पत्नी वंदना श्रॉफ की बेटी हैं.
Published at : 17 Jun 2023 03:14 PM (IST)
और देखें
























