एक्सप्लोरर
Tax Savings: टैक्स बचाने के लिए अभी कर लें ये उपाय, बाद में नहीं मिलेगा मौका
Tax Saving Tips: वित्त वर्ष की शुरुआत में टैक्स बचाने के उपाय करने के कई विकल्प मिलते हैं. शुरुआत में ही इनका इस्तेमाल कर लेना फायदेमंद साबित होता है...
इन तरीकों से बचाएं टैक्स
1/8

Income Tax Savings: कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को वित्त वर्ष की शुरुआत में CTC यानी कॉस्ट टू कंपनी में बदलाव करने की सुविधा देती हैं. CTC असल सैलरी न होकर कई चीजों से मिलकर बनती है, जैसे बेसिक पे, HRA, स्पेशल अलाउंस, वैरिएबल पे, एम्प्लॉयर EPF कंट्रीब्यूशन. स्पेशल अलाउंस में आमतौर पर फ्यूल और ट्रैवल रिम्बर्समेंट, LTA, फोन बिल रिम्बर्समेंट जैसी चीजें आती हैं. ये चीजें कर्मचारियों को सुविधा के रूप में मिलती हैं, लेकिन टैक्स भी बचाती हैं. इन खर्चों को इनकम से घटाने के बाद टैक्स का कैलकुलेशन किया जाता है, जिससे टैक्सेबल इनकम और उस पर टैक्स कम बनता है.
2/8

हाउस रेंट अलाउंस (HRA): अगर आप नौकरी के दौरान किराए पर रहते हैं तो टैक्स छूट ले सकते हैं. HRA क्लेम करने की कंडीशन यह है कि आपको नियोक्ता से HRA मिलता हो और आप जिस घर में रह रहे हैं उसका किराया भर रहे हों.
Published at : 25 Apr 2023 10:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स

























