एक्सप्लोरर
Share Market This Week: इस हफ्ते थोड़ा संभलकर करना होगा कारोबार, इन फैसलों पर नजर रखेंगे तो बचे रहेंगे
पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही. अब विशेषज्ञों का मानना है कि अगले हफ्ते बाजार जे ज्यादा उथलपुथल नहीं रहेगी. आइए एक नजर डाल लेते हैं, उन चीजों पर जिनका निवेशकों को इस हफ्ते ध्यान देना है.
शेयर मार्केट
1/8

आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि निफ्टी 21,000 के पार आसानी से चला जाएगा. इसके 21,500 तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है.
2/8

डॉम्स इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर के IPO 13 से 15 दिसंबर के बीच खुलने वाले हैं. दोनों कंपनियां करीब 1,200 करोड़ रुपये के इश्यू जारी करेंगी. इसके अलावा प्रेस्टोनिक, एसजे लॉजिस्टिक्स, श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी और सियाराम रीसाइक्लिंग के IPO भी 14 से 18 दिसंबर के बीच लांच होंगे.
Published at : 10 Dec 2023 08:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























