एक्सप्लोरर
SBI की टैक्स डिपॉजिट स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ मिलेंगे कई फायदे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
1/8

वित्त वर्ष खत्म होने के लिए अब केवल दो दिन का ही समय बचा है. ऐसे में नए वित्त वर्ष की प्लानिंग लोगों ने शुरू कर दी है. अगर आप नए वित्त वर्ष 2022-2023 में नए इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक एसबीआई एक टैक्स सेविंग टर्म डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है.
2/8

इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को कई तरह के लाभ मिलते हैं, जिसमें सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी शामिल है. इसके अलावा एसबीआई की इस टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 रुपये की टैक्स छूट मिलती है. अगले वित्त वर्ष 2022-2023 में आप इस स्कीम में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो इस स्कीम के कुछ खातों की जानकारी प्राप्त कर लें.
3/8

आपको बता दें कि एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एसबीआई की इस टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए आप सिंगल और दो या तीन लोगों के साथ अकाउंट खोल सकते हैं.
4/8

इस स्कीम में निवेशक कम से 5 साल के लिए निवेश कर सकता है. वहीं ज्यादा से ज्यादा इस स्कीम में 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में आपको लोन की सुविधा भी मिल सकती है लेकिन, आपका लॉक इन पीरियड कम से कम 5 साल से ज्यादा का होना चाहिए.
5/8

इस स्कीम में निवेशकों को 100 रुपये के मल्टीपल में ही निवेश करना अनिवार्य है. कम से कम इस स्कीम में आप 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं ज्यादा से ज्यादा आप इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.
6/8

इस स्कीम में पैसे लगाने पर आपको नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है. मैच्योरिटी के बाद पैसे आपको आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन, अगर टर्म डिपॉजिट की मैच्योरिटी से पहले किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को खाते में जमा सारे पैसे मिल जाएंगे.
7/8

इस स्कीम के तहत खोले गए अकाउंट को आप अपनी सुविधा के अनुसार दूसरे एसबीआई ब्रांच में ट्रांसफर भी कर सकते हैं. फिलहाल इस स्कीम के तहत आपको 6.30 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजन को करीब 6.30 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है.
8/8

इस स्कीम में निवेश पर आपको टीडीएस की दरें भी लागू होगी. इस स्कीम के तहत निवेश पर टैक्स छूट पाने के लिए आप 15G/15H को भरकर जमा कर दें.
Published at : 30 Mar 2022 06:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























