एक्सप्लोरर
दिल्ली में इन महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2500 रुपये, आज से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन; जानें पूरी डिटेल
Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के लिए आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला समृद्धि योजना की सौगात दी गई है. इसका रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है.
महिला समृद्धि योजना
1/8

दिल्ली में बीजेपी की सरकार ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि देश की राजधानी में आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और महिला दिवस के मौके पर इस वादे को सरकार ने पूरा किया. इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया.
2/8

योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हुए उनके जीवन स्तर में सुधार करना है. आज 8 मार्च से इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. अगर आपकी आय 3 लाख रुपये से कम है और आप योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
3/8

रजिस्ट्रेशन कराने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर दोनों आधार से लिंक हो. इसके लिए बैंक अकाउंट का ई-केवाईसी भी जल्द से जल्द ऑनलाइन या ऑफलाइन करा लें.
4/8

यह योजना गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के लिए है. ऐसे में अपनी पात्रता साबित करने के लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ सकती है.
5/8

योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा सके इसके लिए दिल्ली सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल डेवलप कर रही है, जिसमें एप्लीकेशन को आधार से लिंक कराया जाएगा.
6/8

18 से 60 साल उम्र की वे महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं, जिन्हें सरकार से कोई और वित्तीय सहायता नहीं मिलती है और न ही ये टैक्स भरती हैं.
7/8

योजना के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए.
8/8

इस योजना का लाभ दिल्ली की लाखों महिलाओं को मिलने जा रहा है.
Published at : 08 Mar 2025 06:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























