एक्सप्लोरर
Home Loan: क्या घट जाएगी आपके लोन की ईएमआई और कम हो जाएगा FD का ब्याज? जानें RBI के फैसले का क्या होगा असर
RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की ओर से रेपो रेट में कोई बदलाव का फैसला नहीं लिया गया. ऐसे में रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार है.
होम लोन
1/6

चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है, जब आरबीआई ने रेपो रेट की दरें स्थिर रखी हैं. महंगाई को स्थिर देखते हुए और अनुमानों के आधार पर केंद्रीय बैंक की ओर से ऐसा फैसला लिया गया है. 8 जून को लिए गए इन फैसलों के कारण लोन ब्याज दर और एफडी जमा पर प्रभाव पड़ सकता है.
2/6

लोन पर प्रभाव: अगर आपने बैंक से किसी तरह का लोन लिया है तो कुछ बदलाव देखा जा सकता है. बाहरी बेंचमार्क से जुड़े फ्लोटिंग-रेट लोन वाले ग्राहकों की ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. ईटी की रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से कहा गया है कि एमसीएलआर और अन्य बेंचमार्क से जुड़े फ्लोटिंग रेट लोन में बदलाव देखा जा सकता है.
3/6

FD पर असर: रेपो रेट के स्थिर रहने से कुछ बैंक एफडी दर कटौती कर सकते हैं. ईटी के मुताबिक, एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो आप लंबे अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं, ताकि एफडी की दरें समान रहें.
4/6

महंगाई पर आरबीआई ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई अनुमान 5.2 प्रतिशत से मामूली रूप से घटाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया गया है.
5/6

आरबीआई ने बैंकों को रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दी, ताकि एटीएम, पीओएस मशीन और विदेशों में ऑनलाइन व्यापारियों का उपयोग किया जा सके.
6/6

गौरतलब है कि पिछले साल मई 2022 से आरबीआई ने रेपो रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की थी, जिस कारण अब रेपो रेट 4 फीसदी से 6.5 फीसदी पर पहुंच चुका है.
Published at : 09 Jun 2023 07:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























