एक्सप्लोरर
Senior Citizen Saving Scheme: साल 2023 में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश का प्लान? जानिए टैक्स बेनेफिट्स, ब्याज और अन्य लाभ
Senior Citizen Saving Scheme: सीनियर सिटीजन सेविग स्कीम के तहत सरकार ने जनवरी से मार्च तिमाही के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं आप इस योजना के तहत कौन-कौन से लाभ ले सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविग स्कीम (PC- Freepik)
1/6

बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) बचत के लिहाज से एक बेहतर विकल्प माना जाता है. सरकार ने जनवरी-मार्च 2023 के लिए इस योजना के ब्याज में इजाफा किया है. अब सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को इस स्कीम के तहत 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
2/6

अगर आप भी इस योजना में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो आइए जानते हैं कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) में कैसे निवेश कर सकते है और इसमें आपको क्या-क्या लाभ मिलेगा.
3/6

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम रिटायरमेंट (Retirement Plan) के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है. इसमें टैक्स से लेकर ब्याज तक का लाभ दिया जाता है. 60 साल से की उम्र में कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है. रिटायरमेंट के एक महीने के भीतर भी आप 55 से 60 साल की उम्र तक आप पैसा जमा कर सकते हैं.
4/6

अगर आप इस योजना में अकाउंट ओपेन करना चाहते हैं तो आप अथोराइज्ड बैंक और डाकघर (Post Office) जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं. SCSS के तहत कम से कम 1000 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है. अधिकतम इनवेस्टमेंट 15 लाख रुपये है. इस योजना में तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है.
5/6

मैच्योरिटी की बात करें तो इस योजना में 5 साल की मैच्योरिटी होती है, जो तीन साल के लिए बढ़ाई जा सकती है. इनकम टैक्स (Income Tax) की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट ली जा सकती है. ब्याज पर हुई आमदनी पर टैक्स लगता है.
6/6

मैच्योरिटी से पहले भी निकासी पर कुछ नियम बनाए गए हैं. अगर आप एक साल के बाद पैसा निकालते हैं और अकाउंट बंद करते हैं तो आपको 1.5 प्रतिशत कटौती के साथ पैसा वापस दिया जाएगा. दो साल के बाद पैसा निकालने पर 1 प्रतिशत की कटौती की जाती है.
Published at : 03 Jan 2023 07:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























