एक्सप्लोरर
IRCTC Tour Package: जगन्नाथपुरी से लेकर काशी के गंगा घाट तक का रेलवे टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपये का आएगा खर्च!
IRCTC Tour Package: अगर आप जगन्नाथपुरी से लेकर काशी के गंगा घाट तक के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए 10 दिनों का पैकेज लेकर आया है.
आईआरसीटीसी टूर पैकेज
1/6

भारतीय रेवले कैटरिंग और टूरिज्म डिपॉर्टमेंट की ओर से शानदार पैकेज पेश किया गया है, जिसके तहत आप साउथ के जगन्नाथपुरी धाम से लेकर काशी के गंगा घाट तक रेलवे से सफर कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा. बजट में सफर पूरा हो जाएगा.
2/6

देखो अपना देश योजना के तहत आईआरसीटीसी ये सुविधा लेकर आई और आपका टूर 9 दिन और 10 रातों के लिए होगा. ये जर्नी 28 अप्रैल से शुरू होगी.
3/6

इस पैकेज के तहत पुरी, कोलकाता, गया और प्रयागराज के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. यात्रियों को इस पैकेज के तहत जगन्नाथपुरी, कोणार्क मंदिर, पुरी में लिंगराज मंदिर, कोलकाता में काली बाड़ी और गंगा सागर मंदिर, गया में विष्णुपद और बोधगया ले जाया जाएगा.
4/6

काशी में गंगाघाट और काशीविश्वनाथ मंदिर के अलावा प्रयागराज में त्रिवेणी और संगम जैसे कई धार्मिक स्थलों का सफर कराया जाएगा. इसके तहत आपको खाना, नाश्ता, आने जाने के लिए वाहन, रेल का किराया, ठहरने के लिए होटल, सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरा आदि की सुविधा दी जाएगी
5/6

अगर आप बुकिंग कराना चाहते हैं तो irctctourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा आप रेलवे स्टेशन जाकर भी टूर बुक कर सकते हैं.
6/6

इस टूर पैकेज के तहत स्लीपर क्लास ही पेश किया गया है, जिसके तहत किराया 17,600 रुपये प्रति व्यक्ति है.
Published at : 27 Apr 2023 03:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
























