एक्सप्लोरर
Bali Tour: आईआरसीटीसी लाया बाली के लिए स्पेशल टूर पैकेज, विदेश घूमने में लगेगा केवल इतना खर्च
IRCTC Bali Tour: इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
आईआरसीटीसी बाली के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
1/6

IRCTC Bali Tour: अगर आप परिवार या पार्टनर के साथ कहीं विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी इंडोनेशिया के बाली के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप खूबसूरत जगह की सैर कर सकते हैं.
2/6

पैकेज की शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी. आपको यहां से बाली जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज का लुत्फ इस महीने के अंत यानी 28 अगस्त या 15 नवंबर को उठा सकते हैं.
3/6

पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में कुल 35 सीटें हैं. ऐसे में आप जल्द से जल्द बुकिंग करा लें.
4/6

इस पूरे पैकेज में आपको एसी बस से एक जगह से दूसरे जगह जाने की सुविधा मिलेगी. पैकेज में सैलानियों को शानदार होटल में भी ठहरने का मौका मिल रहा है.
5/6

पैकेज में सभी सैलानियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी भी दी जा रही है. पैकेज में आपको बाली की सभी प्रसिद्ध जगहों पर सैर करने का मौका मिल रहा है.
6/6

बाली के इस पैकेज में आपको पैसे ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देने होंगे. इस पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको 97,000 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 91,000 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में भी 91,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
Published at : 15 Aug 2024 06:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























