एक्सप्लोरर
EPFO: पीएफ सब्सक्राइबर्स भूल गए हैं UAN नंबर तो न हो परेशान, इस तरह दोबारा करें इसे हासिल
EPFO: देशभर में करोड़ों लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर्स है. इस सभी लोगों को ईपीएफओ आधार की तरह ही 12 अंक का यूनिक यूएएन नंबर देता है.
ईपीएफओ (PC: PTI)
1/6

UAN: अगर आप पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना है तो उसके लिए UAN नंबर होना आवश्यक है. अगर कई बार लोग अपना UAN भूल जाते हैं.(PC: File Pic)
2/6

ऐसे में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आपकी UAN कहीं गुम गया है तो हम इसे दोबारा प्राप्त करने का आसान प्रोसेस बता रहे हैं.(PC: Freepik)
3/6

UAN पता करने के लिए सबसे पहले आप EPFO की बेवसाइट www.epfindia.gov.in पर विजिट करें.(PC: File Pic)
4/6

आगे आपको होम पेज पर For Employees दिखेगा जिस पर Services का विकल्प चुनें. इसके बाद Know Your UAN को चुनें.(PC: File Pic)
5/6

इसके बाद UAN पाने के लिए आपको Registered Mobile Number और कैप्चा फिल करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर दें.(PC: File Pic)
6/6

इसके बाद आपसे मांगे गए डिटेल्स जैसे पैन नंबर, आधार नंबर आदि डिटेल्स फिल करें और how My UAN पर क्लिक करें. इसके बाद आपको UAN मिल जाएगा . (PC: Freepik)
Published at : 02 Mar 2023 07:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























