एक्सप्लोरर
Home Buying Tips: पहली बार खरीदने जा रहे हैं घर तो इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना होंगे परेशान
First Home Buying Plan: घर खरीदना बड़ा वित्तीय फैसला होता है, ऐसे में अगर आप पहला घर खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले कुछ बातों पर अच्छे से विचार कर लेना जरूरी है...
ड्रीम होम
1/8

घर खरीदना कोई छोटा काम नहीं है. यह हर किसी के लिए जीवन के सबसे बड़े निर्णयों में से एक है. इस कारण घर खरीदने के बारे में फैसला लेने से पहले खूब सोच-विचार करने की जरूरत होती है, खासकर जब आप अपना पहला घर खरीद रहे हों.
2/8

आज हम आपको इस काम में मदद करने वाले हैं. इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे. इन टिप्स को पहला घर खरीदने का चेकलिस्ट भी मान सकते हैं.
3/8

सबसे पहले घर खरीदने के लिए बजट फिक्स करें. इसके लिए सबसे पहले बैंक से पता करें कि आपकी मौजूदा सैलरी पर आपको कितना होम लोन मिल पाएगा.
4/8

अब अपने हिसाब से लोकेशन और बजट का बैलेंस देखें. खुद मौके पर जाकर घर की लोकेशन की पड़ताल करें. घर बार-बार नहीं खरीद सकते हैं, इस कारण लोकेशन बहुत महत्वपूर्ण है.
5/8

हमेशा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर घर खरीदें. जैसे आने वाले दिनों में परिवार बड़ा हो सकता है, तो उस हिसाब से ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी आदि.
6/8

इन सारी चीजों को तय करने के बाद ये पता करें कि आपको कितना डाउनपेमेंट करना है. उसके अलावा भी घर खरीदने में लोकेशन व अन्य फैक्टर्स के कारण कुछ अतिरिक्त खर्च हो सकते हैं. सब अच्छे से पता कर लें.
7/8

अगर आप फ्लैट खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले OC और RERA रजिस्ट्रेशन चेक करें. ये आपको कई परेशानियों से बचाने के लिए जरूरी है.
8/8

अगर आप घर या प्लॉट खरीदने की तैयारी में हैं तो किसी लीगल एजेंसी से टाइटल की जांच कराएं. इन चीजों में लापरवाही कई बार बाद में बड़े सिरदर्द की वजह बन जाती है.
Published at : 30 Jul 2023 07:22 PM (IST)
और देखें























