एक्सप्लोरर
Bullet Train in India: इन मजबूत पुलों से होकर गुजरेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन, हर ब्रिज की अलग है खासियत
Bullet Train in India: चूंकि, मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए सारा ट्रैक और स्टेशन नए बनाए गए हैं, इसलिए इसके लिए बने पुल भी खास हैं. आइए एक नजर इन पुलों पर भी डाल लेते हैं.

बुलेट ट्रेन
1/7

पूर्णा नदी पर बना यह ब्रिज बुलेट ट्रेन के इंतजार कर रहा है. यह सूरत और बिलमोरा को जोड़ेगा.
2/7

यह रहा वलसाड जिले की औरंगा नदी पर बना पुल.
3/7

मिंढोला नदी पर बन चुके इस ब्रिज को फाइनल टच दिया जा रहा है.
4/7

इस पुल को गुजरात के नवसारी जिले में पूर्णा नदी पर बनाया जा रहा है.
5/7

नवसारी जिले में एलिवेटिड कॉरिडोर पर नॉइज बैरियर लगाए जा रहे हैं.
6/7

नवसारी जिले में ही अंबिका नदी पर यह पुल बनकर लगभग तैयार है.
7/7

वलसाड की पार नदी पर बना यह पुल 320 मीटर लंबा है. यह अब बनकर तैयार है.
Published at : 08 Dec 2023 05:54 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड