एक्सप्लोरर
Financial Rule Change: एक जून 2022 से बदलने जा रहा ये 5 नियम, जो डालेंगे आपकी जेब पर असर!
प्रतिकात्मक फोटो
1/6

Financial Changes From 1st June 2022: जून का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बचा है. 1 जून से आपकी जेब को तगड़ा झटका लगने वाला है. आपकी ईएमआई (EMI) महंगी होने वाली है तो गाड़ियों का बीमा ( Motor Insurance) कराने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. और भी कई बदलाव 1 जून से होने वाला है जिसका जनना आपका लिए बेहद जरुरी है क्योंकि ये बातें आपकी जेब से जुड़ी है.
2/6

1- SBI Home Loan EMI To Be Costly - एक जून से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई से होम लोन लेने वालों की ईएमआई महंगी होने वाली है. या फिर आप नया आशियाना खरीदने के लिए एसबीआई से होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्यादा महंगे ब्याज पर होम लोन मिलेगा जिसके चलते ईएमआई महंगी हो जाएगी. एसबीआई ने अपने होम लोन से जुड़े एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) में 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी कर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.65 फीसदी + सीआरपी होगा. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई ब्याज दरें एक जून, 2022 से लागू होंगी. पहले एसबीआई का गौरतलब है कि पहले, एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 6.65 फीसदी था, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.25 फीसदी.
Published at : 27 May 2022 12:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























