एक्सप्लोरर
Shilpa Shetty का असली नाम ‘अश्विनी’ तो John Abraham हुआ करते थे ‘फरहान’, जानिए बॉलीवुड स्टार्स के असली नाम
1/8

वो कहावत है ना कि ‘नाम में क्या रखा है’ यह कहावत बॉलीवुड के लिए फिट नहीं बैठती है. क्यूंकि यहां तो नाम में ही सबकुछ रखा है. असल में ‘जितना बड़ा नाम, उतना ही बड़ा स्टार’, यह कहावत बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिट बैठती है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट सुपरस्टार्स का असली नाम कुछ और था जिसे बाद में बदला गया था, उदाहरण के लिए शिल्पा शेट्टी को ही लें जिनका नाम पहले अश्विनीं हुआ करता था. आइए जानते हैं आपके फेवरेट सुपरस्टार्स के असली नाम को …
2/8

अमिताभ बच्चन : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का असली नाम अमिताभ नहीं था. जी हां, यह सच बात है, अमिताभ के पिता हरिवंश जी ने बिग बी का नाम पहले इंकलाब श्रीवास्तव रखा था. बताया जाता है कि यह नाम ‘इंकलाब जिंदाबाद’ नारे से प्रेरित था. हालांकि, बाद में बिग बी का नाम इंकलाब से बदलकर अमिताभ रखा गया.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
ओटीटी
























