एक्सप्लोरर
Gauhar Khan से लेकर Kajal Aggarwal तक, 2020 में इन बॉलीवुड ब्राइड्स ने जीता सबका दिल
1/7

सना खान : बॉलीवुड छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने अपने फैन्स को इस साल खूब चौंकाया. पहले तो सना के इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले ने उनके फैन्स को हैरत में डाला फिर अचानक ही मौलाना अनस सईद से शादी कर सना ने सबको चौंका दिया था. . (Pic credit: instagram)
2/7

साल 2020 जहां कोरोना के चलते याद रखा जाएगा वहीं यह साल कई शादियों के लिए भी जाना जाएगा. कोरोना जैसी महामारी से जहां साल भर पूरा देश जकड़ा रहा, वहीं साल के अंतिम कुछ महीनों में बड़े और छोटे पर्दे के कई स्टार्स ने शादी कर अपने फैन्स को कुछ सुकून तो ज़रूर दिया ही है. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज पर जिनके हाथ साल 2020 में पीले हुए हैं. (Pic credit: instagram)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया
























