एक्सप्लोरर
अपने एप लॉन्च के दौरान कुछ इस अंदाज़ में नज़र आईं पूनम पांडे
1/9

बताते चलें कि ये सभी तस्वीरें उनके एप के लॉन्च के दौरान की ही हैं.
2/9

अब पूनम इसके लिए ज़ोर लगा रही हैं कि उनके एप से बैन हट जाए.
3/9

उन्होंने आगे अपील की कि लोग खुद देखकर बताएं कि वीडियो में ऐसा क्या है कि गूगल और एप्पल ने इसे बैन कर दिया
4/9

इस बैन को लेकर एक बयान में पूनम ने कहा, "मुझे नहीं पता की क्या हुआ है? मैं अभी आपको ये वीडियो. दिखाउंगी.
5/9

उन्होंने आगे जानकारी दी कि उनके एक वीडियो ने एप को बैन करवा दिया.
6/9

आफत और पूनम पांडे का रिश्ता चोली-दामन का है.
7/9

बताते चलें कि खुद पूनम ने मीडिया को ये जानकारी दी कि उनके एप के लॉन्च के साथ ही इसे 15,000 लोगों ने डाउनलोड किया.
8/9

लेकिन वीडियो पोस्ट करते ही गूगल और एपल ने एप पर बैन लगा दिया.
9/9

अभी पूनम ने अपना एक एप लॉन्च किया जिसपर उन्होंने अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























