एक्सप्लोरर
काला हिरण शिकार मामला: घर से निकलने से लेकर जेल पहुंचने तक, मामले क्या-क्या हुआ
1/15

: एबीपी न्यूज़ के पास जोधपुर जेल के अंदर की तस्वीर है जिसमें सलमान खान जेल अधिकारियों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. सलमान के चेहरे पर ज्यादा तनाव नजर नहीं आ रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी तक सलमान खान के कपड़े नहीं बदले गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से सलमान खान को जेलर के पास वाली बैरक नंबर दो में रखा गया है. इसी बैरक के एक भाग में आसाराम बंद हैं.
2/15

कोर्ट ने उन्हें सजा दे दी लेकिन सैफ और नीलम को बरी कर दिया.
3/15

दोनों की ये तस्वीरें मुंबई एयपोर्ट से आई हैं.
4/15

जिसके बाद दोनों ही मुंबई वापस लौट गए.
5/15

सलमान को सजा के ऐलान के बाद बिश्नोई समाज के लोगों ने खूब पटाखे भी फोड़े.
6/15

यह जश्न इस कदर था कि लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
7/15

इस सजा पर बिश्नोई समाज के लोग बेहद खुश दिखे और उन लोगों ने जमकर जश्न मनाया.
8/15

सलमान खान को अदालत ने वन्यजीव (संरक्षण) कानून के प्रावधान 9/51 के तहत दोषी करार दिया गया.
9/15

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी की थी.
10/15

11/15

सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के निकट कांकाणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था.
12/15

इसके बाद उन्हें जेल ले जाया गया.
13/15

सज़ा मिलने के बाद सलमान खान कोर्ट से बाहर निकले.
14/15

दिन की इस सबसे पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सलमान कोर्ट के लिए निकले जिसके बाद वो कोर्ट पहुंचे.
15/15

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में पांच साल जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. इस मामले में अन्य आरोपी एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया गया है. काली शर्ट पहने सलमान सजा सुनने के बाद काफी मायूस नजर आ रहे थे. उन्हें कड़े सुरक्षा-बंदोबस्त के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया. इन दो तस्वीरों में तो आप देख रहे हैं कि एक तरफ जहां सलमान कोर्ट पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें जेल ले जाया गया. अब आपको तस्वीरों के सहारे बताते हैं कि घर से निकलने से लेकर जेल जाने तक सलमान के साथ क्या-क्या हुआ-
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया























