एक्सप्लोरर
Virat Kohli से लेकर Ranveer Singh तक, दाढ़ी में बेहतरीन दिखते हैं इन स्टार्स के लुक्स
1/6

नवंबर का महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ शुरू हो चुका है दाढ़ी बढ़ाने का चलन, जो ‘नो शेव नवंबर’ के नाम से जाना जाता है. पहले जान लेते हैं कि यह ‘नो शेव नवंबर’ आखिर है क्या ?. दरअसल. नवंबर के पूरे महीने, पुरुष अपनी दाढ़ी बढ़ाते हैं ताकि कैंसर से पीड़ित पुरुषों के प्रति लोगों में जागरूकता ला सकें. ‘नो शेव नवंबर’, टेस्टीक्युलर, प्रोस्टेट और पेट के कैंसर से जूझ रहे पुरुषों को ध्यान में रखकर मनाया जाता है. आइए जानते हैं ‘नो शेव नवंबर’ पर ऐसे स्टार्स के बारे में जिनकी दाढ़ी की स्टाइल आप फॉलो कर सकते हैं.
2/6

रणवीर सिंह- रणवीर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और ड्रेसिंग के लिए फैन्स के बीच जाने जाते हैं. रणवीर का बियर्ड लुक भी काफी फैशनेबल है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘नो शेव नवंबर’ के लिए यदि आप रणवीर वाला लुक फॉलो करते हैं तो यह आपके स्टाइल और एटीट्यूड में चार चांद लगा देगा.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
























