एक्सप्लोरर
जानें- अपनी बॉडी को लेकर बानी जे ने सोशल मीडिया पर क्या सवाल किया है?
1/11

अपने जबरदस्त सिक्स पैक एब्स से मर्दों को भी मात देने वाली बनी जे आए दिन अपनी तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं. बॉडी शेमिग को लेकर किए गए भद्दे कंमेट्स का बानी बेबाकी से जवाब देती नजर आईं. अपने एक ब्लॉग में बानी ने लिखा कि उन्होंने अपनी मर्जी से मस्कुलर बॉडी बनाने का चुनाव किया था. भारत के लोग बहुत हद तक इस तरह की बातों को तूल देते हैं. उन लोगों के मुताबिक वहीं महिलाएं अच्छी होती हैं जो संस्कारी हों.
2/11

इंस्टाग्राम पर बानी ने सवाल उठाया है कि क्या हमारा देश वाकई मॉडर्न हो रहा है? उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बोर्ड हाथ में लेते हुए एक बोल्ड संदेश देने की कोशिश की है. बानी के उस बोर्ड में लिखा है, ''मैं नाजुक नहीं दिखती इसलिए मैं शादी की मैटेरियल नहीं हूं?''
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया



























