एक्सप्लोरर
Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन ने लॉन्च किया ताइगुन एसयूवी का फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
Volkswagen Taigun Anniversary Edition: फॉक्सवैगन की ताइगुन एसयूवी ने अपनी बिक्री के एक साल पूरे कर लिए हैं और इसे मनाने के लिए कंपनी ने इस कार को कई बदलावों के साथ एक स्पेशल एडिशन में लॉन्च किया है.
फॉक्सवैगन टाइगुन एनिवर्सरी एडिशन
1/7

ताइगुन को अब तक 40,000 से अधिक ग्राहक बुक कर चुके हैं और कंपनी ने 22,000 से अधिक कारों की डिलीवरी भी कर दी है. ताइगुन के फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को तीन रंगों में पेश किया गया है, जिसमें कर्कुमा येलो और वाइल्ड चेरी रेड के साथ एक नया रंग 'राइजिंग ब्लू' भी शामिल है.
2/7

इसके अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो ताइगुन के बाहरी और अंदर के भाग में फर्स्ट एनिवर्सरी की बैजिंग देखने को मिलती है. कुल मिलाकर, नए डिटेल्स सहित अंदर और बाहर की तरफ कुल 11 बदलाव देखने को मिलते हैं.
3/7

इन बदलावों में हाई लक्स फॉग लैंप्स, बॉडी-कलर्ड डोर गार्निश, ब्लैक सी-पिलर ग्राफिक्स, ब्लैक रूफ फॉयल, डोर-एज प्रोटेक्टर, ब्लैक मिरर, विंडो विज़र्स के साथ एल्युमीनियम पैडल शामिल हैं.
4/7

इसमें पहले जैसा ही 1.0 TSI इंजन दिया गया है जो 115 PS की पॉवर और 1750-4500 rpm पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
5/7

इसका 1.5L TSI इंजन 5000 से 6000 rpm पर 150 PS की पॉवर और 1600-3500 rpm पर 250 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. 1.5L TSI EVO इंजन में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी और इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है.
6/7

ताइगुन ने हाल ही में ग्लोबल NCAP के अपडेटेड क्रैश टेस्ट में 5 स्टार हासिल किए हैं और इसलिए, नए टेस्ट स्ट्रक्चर के तहत दोनों टेस्ट के लिए फाइव स्टार हासिल करने वाली भारत की पहली कार बन गई है.
7/7

ड्राइविंग अनुभव की बात करें तो, ताइगुन 1.5L TSI इंजन के साथ अपने सैगमेंट में सबसे प्रभावी और सबसे शक्तिशाली एसयूवी बनी हुई है और ड्राइविंग अनुभव जो फॉक्सवैगन को इस कार से हमें मिला, उसमें हमें इसके एक्सेलरेशन और हैंडलिंग का काफी शानदार अनुभव प्राप्त हुआ है.
Published at : 27 Oct 2022 12:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























